¡Sorpréndeme!

Engineer Rashid ने Kashmir को लेकर कर दी बड़ी मांग |BJP|Omar Abdullah|PM Modi|वनइंडिया हिंदी

2024-10-28 61 Dailymotion

आवामी इत्तेहाद पार्टी (Awami Ittehad Party )के अध्यक्ष और सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) का कहना है कि हम अपने अधिकारों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं...उन्होंने कहा कि कश्मीर (Kashmir)के हित के लिए हम हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं...इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) ने कहा कि वो बिलकुल भी गलत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो चाहे जेल में रहें या बाहर..हम हर समय कश्मीर (Kashmir) की जनता के बारे में सोचते हैं। इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) ने कहा कि हम चाहते हैं कि घाटी में अमन-चैन हो और यहां के लोगों के अधिकारों की अनदेखी ना हो....उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार वापस चाहिए।

#engineerrashid #pmmodi #kashmir #omarabdullah #amitshah #jammukashmir #bjp #engineerrashidonkashmir